बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवादित जमीन पर हथियार लहरा थे दबंग, रजौन इंस्पेक्टर ने पूर्व मुखिया पुत्र सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार - land dispute in Rajaun - LAND DISPUTE IN RAJAUN

three people arrested बिहार के बांका जिले के रजौन में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. दोनों पक्षों ने हथियारों के साथ एक-दूसरे पर हमला करने को तैयार थे. संयोग से, उस वक्त रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मौके पर पहुंच गये. स्थिति को नियंत्रित किया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पढ़ें, विस्तार से.

गिरफ्तार.
गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 8:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्ष जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर हरवे हथियार के साथ भिड़ गए. वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, तभी किसी अन्य केस का अनुसंधान कर लौट रहे रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने दो पक्षों को आपस में लड़ते देखा. तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.

कहां की है घटनाः रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा-श्यामपुर पंचायत के संझा गांव की घटना है. रविवार की शाम को दो पक्ष जमीन की एक टुकड़े पर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे. तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इसी बीच एक पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की पहचान फूलो यादव के पुत्र धनंजय यादव, मुरारी यादव के पुत्र विक्रम यादव तथा सुशील यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में की गयी.

क्या है विवाद: संझा गांव के समीप टाॅवर के पास जमीन के टुकड़े पर स्वामित्व को लेकर विवाद है. संझा-श्यामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर यादव व इसी गांव के उसके पड़ोसी पूर्व उप सरपंच विष्णु यादव सहित अन्य के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है. रविवार को एक पक्ष खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर गया था. खेत जोतने की खबर मिलते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई.

"संझा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने थे. एक पक्ष हथियार लेकर पहुंचा था. एक केस की जांच कर वापस लौटने के दौरान जब ऐसी स्थिति देखी तब वहां पहुंचे. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."- रंजीत कुमार, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर

इसे भी पढ़ेंःबांका में धारदार हथियार से ऑटो चालक की हत्या, बस स्टैंड पर ऑटो लगाने को लेकर हुआ था विवाद - Murder In Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details