राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में शराब के ठेके पर भिड़े दो पक्ष, हमले में जख्मी एक शख्स की मौत - SIKAR LIQUOR SHOP CLASHED

सीकर के फतेहपुर में शराब के ठेके पर भिड़े दो पक्ष, हमले में एक शख्स की मौत.

Sikar liquor shop clashed
हमले में जख्मी एक शख्स की मौत (ETV BHARAT Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 9:58 PM IST

फतेहपुर (सीकर) :उपखंड के दिनवा लाडखानी में बुधवार शाम को शराब ठेके पर किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. पहले बहसबाजी हुई उसके बाद एकदम से नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस हमले में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे मंडावा पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, जयपुर में इलाज के दौरान उसकी गुरुवार को मौत हो गई.

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि दिनवा लाडखानी में सदर थाना फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटर सतिया उर्फ सत्येंद्र के साथ 8 अन्य बदमाश शराब के ठेके पर किसी बात को लेकर शराब के ठेकेदार से उलझ गए. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें -झालावाड़ में बाइक की टक्कर को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बाजार हुए बंद - Tension in Jhalawar

इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार की गाड़ी तोड़ दी. उसके बाद ठेकेदार के लोगों ने भी उसकी कार को तोड़ दिया. इसके बाद विवाद और अधिक बढ़ गया और हिस्ट्रीशीटर व उसके साथ आए आरोपियों ने हमला कर दिया. इस पर ठेकेदार भवानी शंकर के रिश्तेदार मृतक गोपाल सिंह अन्य लोग मौके पर गए, तो इसी दौरान रास्ते में हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही मौके से फरार हो गए.

सूचना पर मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायल गोपाल सिंह को जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, गुरुवार को इलाज के दौरान गोपाल सिंह की मौत हो गई. वहीं, मृतक गोपाल सिंह के दो बेटे हैं. एक बेटा आइटीबीपी में नौकरी करता है, जबकि दूसरा निजी कंपनी में जॉब करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details