देहरादूनःमसूरी में पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दो चौकी प्रभारी मयूर विहार और बालावाला को निलंबित कर दिया है. घटना में आरोपी ने मालदेवता चौकी प्रभारी (एसआई) मिथुन कुमार को गोली मारी थी. घायल एसआई का दून अस्पताल में इलाज जारी है.
ये है मामलाः 13 जनवरी को थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत बड़ासी पुल के नीचे बेहोशी की हालत में एक महिला मिली थी. डॉक्टरों द्वारा जांच में महिला से सिर में गोली लगी पाया गया. जांच के दौरान सामने आई महिला की बहन के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ महिला के पति की खोजबीन की गई. कार्रवाई के दौरान पता चला कि महिला का पति मसूरी के होटल में छिपा है. इस पर देहरादून एसएसपी द्वारा मयूर विहार प्रभारी चौकी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, बालावाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील नेगी और मालदेवता चौकी प्रभारी मिथुन कुमार को तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.