छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन के नीचे मौत फिट करने वाले गिरफ्तार, दुरनदरभा से पकड़े गए मास्टरमाइंड - Two Naxalites arrested in Sukma - TWO NAXALITES ARRESTED IN SUKMA

बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को हर दिन बड़ी सफलता मिल रही है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए. पकड़े गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है.

Two Naxalites arrested in Sukma
बम बारूद के साथ नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 6:37 PM IST

सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने जगरगुंडा थाना इलाके के जंगल से दो हार्डकोर माओवादियों को पकड़ा है. पकड़े गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए माओवादी जंगल में संदिग्ध हालात में छिपे हुए थे. जवानों ने जब उनको ललकारा तो वो भागने लगे. जवानों ने पीछा कर दोनों माओवादियों को धरदबोचा. पकड़े गए नक्सलियों के पास से डेटोनेटर, जिलेटिन स्टिक और बारूद सहित टाइमर बम मिले हैं.

बम बारूद के साथ नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

जमीन के नीचे मौत फिट करने वाले गिरफ्तार:फोर्से के मुताबिक जवान रुटीन सर्चिंग पर जगरगुंडा थाना इलाके के बेदरे कैंप से जंगल की ओर निकले थे. फोर्स जब दुरनदरभा इलाके में पहुंची तो जंगल में दो लोग जवानों को देखकर छिपने लगे. जवानों ने उनको ललकारा और घेराबंदी कर उनको दबोच लिया. पकड़े गए दोनों माओवादियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वो नक्सली संगठन से जुड़े हैं. मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद वहां से बम बनाने का सामान और टाइमर बम भी मिले. जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली बम लगाने की फिराक में थे.

''सुकमा में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सली इन दिनों शहीदी सप्ताह भी मना रहे हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए फोर्स अलर्ट मोड पर है. 28 जुलाई को भी डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली. सर्गिंग के दौरान दो नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार हुए.'' - निखिल राखेचा, एएसपी, बस्तर

जवानों को निशाना बनाने की करते थे कोशिश: पकड़े गए नक्सलियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पकड़े गए नक्सलियों में ओयम छोटू और कोरस हूंगा मिलिशिया सदस्य हैं. ओयम और हूंगा जगरगुंडा के दुरनदरभा इलाके में आईईडी लगाने का काम करते हैं. पकड़े गए नक्सली सड़क मार्ग बंद करने और जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए बम लगाने का काम भी करते हैं.

बीजापुर से IED विस्फोट करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार:बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्चिंग के दौरान जवानों ने गंगालूर थाना इलाके के जंगल से तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए माओवादियों ने पूछताछ में बताया कि वो जवानों को निशाना बनाने के लिए बम लगाने का काम करते हैं. पूर्व में भी पकड़े गए नक्सली बम लगाने की घनटा में शामिल रह चुके हैं.

शहीदी सप्ताह में नक्सलियों को झटका, बीजापुर में एक साथ 14 माओवादियों का सरेंडर, क्या फोर्स की स्ट्राइक से डरे नक्सली - martyrdom week in Chhattisgarh
बलरामपुर में झारखंड का माओवादी बालाजी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद, क्राइम कुंडली खंगाल रही पुलिस - Maoist Balaji Arrested In Balrampur
नक्सलियों को जोर का झटका धीरे से, 19 लाख के इनामी माओवादियों ने छोड़े हथियार - Surrender of 5 rewarded Naxalites
Last Updated : Jul 30, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details