दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मोती नगर में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा - New Mohalla Clinic in Moti Nagar

New Mohalla Clinic in Moti Nagar: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया है. दिल्ली सरकार की तरफ से ये मोहल्ला क्लीनिक जखीरा चारा मंडी, मोती नगर में खुला है.

मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री
मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोती नगर विधानसभा इलाके में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. पहला मोहल्ला क्लीनिक मोती नगर के जखीरा फ्लाईओवर के नीचे और दूसरा कीर्ति नगर के चुना भट्टी इलाके में शुरू किया गया. उद्घाटन के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन दोनों मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा और दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी.

मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन (ETV Bharat)

मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण प्रोजेक्टःसौरव भारद्वाज ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. जो बीजेपी और केंद्र सरकार के तमाम रूकावटों के बावजूद दिल्ली के लोगों की सुविधाओं के लिए बनना जारी है. वहीं, इस उद्घाटन समारोह में मौजूद इलाके के आप पार्षद राकेश जोशी ने कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक के शुरू होने से यहां की कई कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सुविधा मिलेगी.

मोहल्ला क्लीनिक चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशीःइस मोहल्ला क्लीनिक के शुरू होने पर इलाके के लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि कैसे इससे पहले लोगों को यहां से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. कामकाजी लोगों को तो एक दिन की छुट्टी तक लेनी पड़ती थी. मोती नगर इलाके के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि इलाके में जितनी लोगों की आबादी है उस हिसाब से आने वाले दिनों में और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां से दूर न जाना पड़े.

मोहल्ला क्लीनिक की छवि ठीक करने की कोशिशःबता दें, दिल्ली सरकार अब यह प्रयास कर रही है कि मोहल्ला क्लीनिक की जो छवि बीते कुछ महीनों में खराब हुई है उसे फिर से ठीक किया जाए और आगामी चुनाव तक मोहल्ला क्लीनिक की इमेज को फिर से ठीक कर जनता के सामने रखा जाए. इसलिए एक बार फिर दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग इसे चमकाने में जुट गया है.

यह भी पढ़ें-मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर्स के लिए बंपर वैकेंसी, उम्र की सीमा नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details