रामगढ़: जेल से लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्रशासन रेस है. गुरुवार की देर रात रामगढ़ उपकारा में छापेमारी की गई. छापेमारी के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी डॉ. विमल कुमार पुलिस टीम के साथ उपकारा पहुंचें. छापेमारी के दौरान जेल कैदी के पास से दो मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
लगातार मिल रही थी सूचना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीसी और एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई मामलों की जांच में खुफिया विभाग व तकनीकी टीम को यह भी जानकारी मिल रही थी कि जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं के तार जेल से जुड़े हैं. तकनीक का इस्तेमाल कर जेल में बंद कैदी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जिले के व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. जिसके चलते जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच सूचना मिली कि रामगढ़ उपकारा में बंद एक कैदी मोबाइल का उपयोग कर रहा है. जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया.
जेल में मचा हड़कंप