दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - BIKE STOLEN ARRESTED

राहगीरों से छीना करते थे मोबाइल और चेन. पकड़े गए बदमाश पर 16 मुकदमे दर्ज.

बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 7:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों के मोबाइल और चेन लूटकर फरार होने वाले शातिर बदमाश को सेक्टर-24 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगी है. घायल बदमाश के साथी को पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

लूटपाट और हत्या के प्रयास में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई कीमती सामान बरामद

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सेक्टर 33 नाले की पुलिया पर बैरियर लगाकर सेक्टर 24 थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उधर से गुजरे. संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो वे तेजी से भागने लगे. पीछा करने पर युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई.

इसके बाद युवकों ने खुद को घिरा देख कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. अर्जुन के साथी देव सिंह को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. देव के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं.

लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)

नोएडा डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम अर्जुन है, जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और जो दूसरा साथी है, उस का नाम देव है और ये कल्याणपुरी का रहने वाला है. दोनों बदमाशों पर चोरी, लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. दोनों से पूछ्ताछ की जा रही है. इनके पास से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है. एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली है, और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इन के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

लूटपाट और हत्या के प्रयास में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई कीमती सामान बरामद

दिल्ली दंगे में घरों को जलाने और लूटपाट के आरोपी पिता और पुत्र बरी, कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के बयान पर उठाया सवाल - Delhi riots Case

सीलमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश, मॉल-रेस्टोरेंट को लूटकर मचा रखा था आतंक - Two Robbers Arrest in seelmapur

ABOUT THE AUTHOR

...view details