नई दिल्ली/नोएडा:चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों के मोबाइल और चेन लूटकर फरार होने वाले शातिर बदमाश को सेक्टर-24 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगी है. घायल बदमाश के साथी को पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सेक्टर 33 नाले की पुलिया पर बैरियर लगाकर सेक्टर 24 थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उधर से गुजरे. संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो वे तेजी से भागने लगे. पीछा करने पर युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई.
इसके बाद युवकों ने खुद को घिरा देख कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. अर्जुन के साथी देव सिंह को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. देव के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं.