उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़; ATM कार्ड लूटकर भाग रहे थे, गोली लगने से घायल - Firozabad News - FIROZABAD NEWS

प्रतापगढ़ और रायबरेली से आकर फिरोजाबाद में एटीएम कार्ड की लूट (Firozabad News) करने वाले गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं.

फिरोजाबाद में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
फिरोजाबाद में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:12 AM IST

फिरोजाबाद : जिले में दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गोली लगने से घायल इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि पकड़े गए बदमाश प्रतापगढ़ और रायबरेली जनपद के रहने वाले हैं जो फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. यह बदमाश एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड लूटकर भाग रहे थे. रास्ते में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोमवार को अर्जुन नामक एक व्यक्ति ने सिरसागंज पुलिस को सूचना दी कि सफेद रंग की कार सवार दो बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड लूट लिया है. पीड़ित ने लुटेरों का हुलिया बताया, साथ ही गाड़ी के बारे में डिटेल भी बताई. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि इस दौरान रात में कठफोरी-दिहुली मार्ग पर सफेद रंग की एक कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी सवार ने भागने की कोशिश की. साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम तनजीव आलम निवासी जनपद रायबरेली और दूसरे ने अपना नाम अनीश निवासी जनपद प्रतापगढ़ बताया. दोनों बदमाशों के कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 11 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन और असलहा, कारतूस भी बरामद किया है.

एसपी देहात अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एटीएम से पैसे निकालने वालों का पिन देख लेते थे और फिर उसका एटीएम लूट कर फरार हो जाते थे. इनका क्राइम करने का तरीका सुनियोजित था. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर डकैती के आरोपी के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच, उन्नाव में STF से अनुज सिंह की हुई थी मुठभेड़

यह भी पढ़ें : बदलापुर यौन उत्पीड़न: आरोपी की गोली मारकर हत्या, 10 प्वाइंट में समझें पुलिस वैन में क्या हुआ - Sanjay Shinde

ABOUT THE AUTHOR

...view details