धौलपुर.जिले के बाड़ी शहर के अग्रसेन मार्केट में 9 मई को दिनदहाड़े रेडीमेड शोरूम पर 2 लाख की मांग को लेकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के दो आरोपी बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया 9 मई को बाड़ी शहर के अग्रसेन मार्केट में रेडीमेड विक्रेता आदित्य बंसल अपने शोरूम पर बैठा हुआ था. शाम को दो नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच थे. दोनों बदमाशों ने रेडीमेड विक्रेता से 2 लाख की रंगदारी की मांग की थी. जब दुकानदार ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से दुकानदार पर फायरिंग कर दी. गोली शोरूम के काउंटर में लगी. जिसमें रेडीमेड दुकानदार बाल बाल बच गया.
पढ़ें: चंबल के बीहड़ों में पुलिस और लुक्का डकैत गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी: दुकान में फायरिंग से शोरूम में मौजूद ग्राहकों में दहशत फैल गई. दोनों बदमाश मार्केट में हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. फिर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाशी शुरू की गई. गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोपी बदमाश 32 वर्षीय राहुल गुर्जर पुत्र कीरत सिंह गुर्जर निवासी पोहपनगर एवं 20 वर्षीय दिनेश पुत्र बृजवन निवासी चिलाचोंध को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ धारा 307,384, 327, 504 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.