जशपुर में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के केस में कार्रवाई, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन - Two minors were raped in Jashpur - TWO MINORS WERE RAPED IN JASHPUR
जशपुर में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा केसों में जिले में दुष्कर्म की दो वारदात हुई है. जिसमें एक केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जशपुर:जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिग से बलात्कार की घटना हुई है. केस में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
ये है पहला मामला:पहला मामला जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां नाबालिग के परिजन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक नाबालिग बच्ची घर पर थी. इस दौरान आरोप है कि उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति घर में घुस गया. उसके बाद उसने जबरन बच्ची से दुष्कर्म किया और फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 332बी, 64 (1) के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
"जशपुर जिले में दो अलग अलग क्षेत्रों में दो नाबालिगों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पहला मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां नाबालिग के घर में एक परिचित ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी हुई है. दूसरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है. यहां स्कूल जा रही बच्ची का अपहरण कर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला है." -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर
कांसाबेल थाना क्षेत्र की घटना : दूसरा मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है. यहां घर से स्कूल जा रही छात्रा को आरोपी ने बोला कि तुम्हारी शिक्षिका तुमको स्कूल बुला रही है. बच्ची को झांसे मे लेकर आरोपी ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और जंगल की ओर ले गया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची रोने-चीखने लगी, तब आरोपी बच्ची को उसके स्कूल के बाहर छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद परिजनों ने कांसाबेल थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का निकाला जुलूस: पुलिस ने बच्ची के बताए हुलिए और उसके मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में आरोपी का जुलूस निकाला. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.