अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित बालिका सुधार गृह से दो नाबालिग बालिकाएं भाग गईं, जिसके बाद पूरे बालिका गृह में हड़कंप मच गया. बालिका गृह संचालक ने अरावली विहार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बालिकाओं को ढूंढने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों बालिकाओं को दस्तयाब कर बालिका गृह को सौंप दिया है.
बालिकाओं को दस्तयाब कर सौंपा : अरावली विहार थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि एक बालिका सुधार गृह से दो नाबालिग बालिकाओं के भागने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दोनों नाबालिग बालिकाओं को चंद घंटे में ढूंढकर बालिका गृह को सौंप दिया गया. मामले की जांच पुलिस कर रही है.