कैमूर: बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां तालाब में डूब रहे 5 वर्षीय छोटे भाई को बचाने गए 6 वर्षीय बड़े भाई की भी मौत हो गई. दोनों की एक साथ डूबने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव का है.
मोहनिया थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव निवासी मिथुन पासी का पुत्र सनी कुमार (उम्र 6 साल) और संगम कुमार (उम्र 5 साल) सोमवार की देर शाम खेलने के दौरान ही लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की अहले सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप इकट्ठा हो गए. वहीं नजारा देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.