धौलपुर : जिले के हरलाल का पुरा खनन क्षेत्र में बुधवार को सरमथुरा थाना पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. पत्थर की खुदाई करते हुए दो खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बुलडोजर मशीन और एक ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन अरावली' चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरलाल का पुरा खदान क्षेत्र में खनन माफिया अवैध तरीके से पत्थर का खनन कर रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया.
इसे भी पढ़ें :भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं का आतंक, खनिज विभाग की सतर्कता टीम पर किया हमला, मामला दर्ज - Gravel Mafia Terror
कई खनन माफिया हुए फरार :उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जंगल में पहुंचकर खनन माफिया 30 वर्षीय घनश्याम मीणा पुत्र लालाराम मीणा निवासी बथुआ खोह और 32 वर्षीय रेखराम मीणा पुत्र हुकम सिंह मीणा निवासी कंचनपुरा को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बुलडोजर मशीन समेत ट्रक को जब्त किया है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और वो जंगल में फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार खनन माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुदा खनन माफिया घनश्याम मीणा और रेखराम मीणा के खिलाफ पुलिस ने खनन एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.