कोडरमा: हजारीबाग व कोडरमा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान राजू रजक और सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान के रूप में की गई हैं. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी किए हुए एक कार बरामद हुआ है. दरअसल, कोडरमा पुलिस व हजारीबाग पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोडरमा और हजारीबाग के बॉर्डर इलाके में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो बड़े वाहनों की चोरी कर घटना को अंजाम दे रहा है.
पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र से वाहन चोर को दबोचा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह ने हजारीबाग के बरकट्ठा में एक ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि जब यह गिरोह ट्रक को चुराकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था उसी दौरान जहानाबाद में करौना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाद पकड़े जाने के डर से इन चोरों ने चोरी किए हुए ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद यह वाहन चोर गिरोह एक बार फिर हजारीबाग और कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी ट्रक को चोरी करने के फिराक में लगा हुआ था कि तभी पुलिस के हाथों दबोचा लिया गया.