छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बम और बारूद से साथ 2 माओवादी गिरफ्तार, जवानों को निशाना बनाने की थी साजिश - TWO MAOISTS ARRESTED

पकड़े गए नक्सलियों में 1 इनामी माओवादी शामिल है.

Two Maoists arrested
मुचाकी जोगा और मुचाकी देवा गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 8:37 PM IST

सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो खूंखार माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों के पास से पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया. बरामद विस्फोटकों में टिफिन बम और विस्फोट में इस्तेमाल होने वाले सामान शामिल हैं. पकड़े गए एक माओवादी पर इनाम भी है. पकड़े गए दोनों माओवादी जवानों को निशाना बनाने की फिराक में थे. दोनों नक्सली लंबे वक्त से हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

बम बारूद के साथ इनामी नक्सली गिरफ्तार: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए सिरसेट्टी में गई. जवान जब सर्च ऑपरेशन के दौरान सिरसेट्टी और गड़गड़पारा इलाके में पहुंचे तो उनको दो लोग संदिग्ध हालत में मिले. छत्तीसगढ़ पुलिस बल और केरलापाल थाना पुलिस की टीम ने ललकारा. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. फोर्स ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से बम मिला.

बम और बारूद से साथ 2 माओवादी गिरफ्तार (ETV Bharat)

बम प्लांट करने की थी साजिश: पुलिस की पूछताछ में दोनों माओवादियों ने ये स्वीकार किया कि वो नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए बम लगाने की उनकी योजना थी. पकड़े गए दोनों नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पूरे बस्तर में माओवादियों के खात्मे के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन जोर शोर से चलाया जा रहा है. फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं.

बीजापुर पार्ट टू की साजिश नाकाम, बासागुड़ा में 50 किलो का बम डिफ्यूज
सुरंग में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री, सुकमा बीजापुर बार्डर पर था अंडरग्राउंड ठिकाना
कार को टाइमर बम से उड़ाया, भिलाई के कोहका में मची खलबली, निशाने पर बिल्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details