करौली.मंडरायल उपखंड से रविवार को एक दुखदभरी खबर सामने आई है. चंबल नदी में डूबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एसडीआरएफ टीम के सहयोग से चंबल नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को तलाशा गया. शवों को मंडरायल अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
मंडरायल थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सहेड के निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय पर काम कर रहे दो मजदूर शनिवार शाम चंबल नदी में नहाने के लिए गये थे. 55 वर्षीय सुमेर पानी में उतरा, तो उसका पैर गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. पास में ही उसका साथी 25 वर्षीय विशन उसे डूबता देख पानी में छलांग मार गया. वह भी पानी में डूब गया. दोनों की चंबल नदी में डूबने मौत हो गई. पास में भैंस चरा रही एक महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना पर पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और काफी तलाश की. लेकिन लाशें नहीं मिली.