बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सड़क हादसे में दो की मौत, भाइयों के साथ ससुराल से घर लौट रहा था युवक

Accident In Purnea: पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. दो अलग थाना क्षेत्र में हुई इस घटना अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 12:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पहली घटना पूर्णिया के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा में घटी जहां ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत हो गई. दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के पास की है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई.

ससुराल से लौट रहा था युवक: घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि मुकेश अपने दो भाई के साथ बाइक से ससुराल गया हुआ था. तीनों भाई भंगहा गांव ससुराल से बाइक पर वापस घर लौट रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे बभनगामा के पास बाइक का संतुलन खोने से वो एक पेड़ में जाकर टकरा गई, जिससे मुकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो भाई विक्की और सहदेव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के पास की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो मधुबन वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया. सिपाही महेंद्र प्रसाद ने बताया कि "फोन के द्वारा थाने को जानकारी मिली की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. आसपास के दुकान में लगी सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है."

पढ़ें-पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Last Updated : Feb 18, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details