नई दिल्ली: एयरपोर्टस् पर ड्रग्स और सोने की तस्करी होना आम बात है, लेकिन बुधवार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलान से दिल्ली आए दो यात्रियों के पास से जब इतनी भारी मात्रा में सोने के सिक्के मिले तो कस्टम विभाग और अन्य एजेंसी भी हैरान रह गई. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने दो कश्मीरी यात्रियों से 10 किलोग्राम सोना जप्त किया. पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ 80 लाख आकी गयी गई.
कस्टम विभाग ने बताया कि 5 फरवरी को फ्लाइट AI-138 के ज़रिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों की निगरानी और प्रोफाइलिंग के दौरान, संदिग्ध व्यवहार देखा गया, जिसके कारण ग्रीन चैनल पर दोनों व्यक्तियों को रोक लिया गया. जबकि बैगेज स्कैन में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया, DFMD अलर्ट द्वारा ट्रिगर की गई व्यक्तिगत तलाशी लेने पर 2 विशेष रूप से डिज़ाइन की गई कमर बेल्ट, प्लास्टिक के लिफाफे में लिपटे सोने के सिक्कों से छिपा हुआ बरामद हुआ.