झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आसमानी कहर! गोड्डा में वज्रपात से दो की मौत, तेज आंधी और बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त - Two died in thunderclap - TWO DIED IN THUNDERCLAP

Storms and heavy rainfall in Godda. गोड्डा में आसमानी आफत ने दो लोगों की जान ले ली. जिले में भारी बारिश और तूफान ने कई घरों को तहसनहस कर दिया. इस वर्षा और आंधी में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

Two including a child died in thunderclap in Godda
गोड्डा में भारी बारिश और तूफान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 2:36 PM IST

गोड्डा में वज्रपात से दो की मौत, तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित (ETV Bharat)

गोड्डाः जिला में तेज आंधी और भारी बारिश ने कहर बरपाया है. भारी वर्षा के कारण आसमानी कहर से एक बच्चे समेत दो की मौत हो गयी. इसके अलावा तेज आंधी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इस तूफान और बारिश के कारण जिला में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

पथरगामा में आसमानी कहर ने दो की जान ले ली. ईंट भट्टा में वज्रपात (ठनका गिरने) से एक महिला मजदूर पिंकी देवी (उम्र 35) की मौत हो गयी. वहीं पास में ही खड़े एक 10 वर्षीय बालक की भी मौत इस वज्रपात के कारण हो गयी है. वहीं इस हादसे में दो लोगों के झुलसने की भी सूचना है. महिला मजदूर पिंकी देवी के पति चंदन मांझी ने घटना की पुष्टि की है. वे बिहार के भागलपुर जिला के गोराडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. ये लोग पथरगामा में ईंट भट्टा में काम करते हैं.

वहीं ग्रामीण क्षेत्र मेहरमा में तेज आंधी और बारिश ने दर्जनों लोगों के घर के छप्पर उड़ा दिए. सिर्फ इतहरी गांव में 30 से ज्यादा घर उजड़ गए हैं. मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार की निगरानी में इसका आकलन किया जा रहा है. इधर पहली बारिश में ही नगर परिषद के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की पोल खुल गई, जगह-जगह नाले जाम हो गये. जलजमाव से कई घरों और दुकानों में पानी घुसने गयी. शहर की हृदय स्थली मुख्य बाजार मस्जिद चौक एवं आसपास में जलजमाव हुआ है. वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने बताया कि जब से वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हुआ और नगर परिषद की जिम्मेदारी प्रशासन के पास है, तब से लोगों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details