उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बी चन्द्रकला सहित दो IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां मिली नई पोस्टिंग - आईएएस बी चन्द्रकला

योगी सरकार की ओर से बी चन्द्रकला सहित दो आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं कि इन दोनों की नई पोस्टिंग कहां मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:35 PM IST

लखनऊः राज्य सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पंचायती राज विभाग में सचिव पद पर तैनात बी चंद्रकला को सचिव महिला कल्याण विभाग में सचिव पद पर तैनात किया गया है. चन्द्रकला से अपर निबंधक सहकारिता का प्रभार भी हटा दिया गया है. वहीं, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसन्धान विभाग में तैनात सचिव अनुराग यादव को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग में पोस्टिंग दी गई है.


सूत्रों के अनुसार, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी जताने के बाद सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बाबूलाल मीणा छुट्टी पर चले गए हैं. उनके छुट्टी पर जाने के चलते सचिव कृषि राजशेखर को सहकारिता विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. बाबूलाल मीणा पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गलत तरीके से बातचीत के गंभीर आरोप भी पर लगे थे.


सूत्रों को कहना कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य सरकार कई अन्य इस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले करेगी. इसको लेकर नियुक्ति एवं कारण विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार और अधिकारियों को दूसरी जगह तैनात करेगी, जो पिछले तीन वर्ष या 4 वर्ष से एक ही पद या एक ही जिले में तैनात हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद अब अधिकारियों की पोस्टिंग की तैयारी की जा रही है. इनमें कई जिलों में नए जिलाधिकारी सहित कई अन्य पदों पर अफसरों की पोस्टिंग की जानी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ, अयोध्या समेत 17 जिला आबकारी अधिकारी बदले गए, सहायक आबकारी आयुक्तों का भी तबादला




ABOUT THE AUTHOR

...view details