बेतिया:बिहार केबेतिया के सिकरहना नदी में दो बच्चियों के डूबने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम सोमवार शाम से ही दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. घटना मझौलिया के सेमरा घाट की है.
नदी में डूबी दो बच्ची: मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां सिकरहना नदी की तरफ बकरी चराने गई थी. उसी दौरान दोनों नदी में नहाने गई और पैर फिसलने से डूब गई. जब काफी देर तक बच्चियां नहीं लौटी तो परिजनों को घटना की जानकारी मिली. दोनों बच्चियों में एक का नाम कुशुनतारा तो दूसरे का नाम जिनतारा खातून है, जिनकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम:बच्चियों के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग नदी के पास इकट्ठा होकर बच्चियों के बारे में पता लगने का इंतजार कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंची हुई है. घटना को लेकर मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है. कल शाम को बच्चियां नदी किनारे गई थी, जिसके बाद से लापता हैं.'
"शाम से ही दोनों बच्चियां गायब हैं. दोनों बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है."- स्थानीय
ये भी पढ़ें:पिता के सामने ही पोखर में डूब गयी दो-दो बेटियां, दादी के दशकर्म पर गयी थी दोनों बच्चियां - Two girls died in Purnea