बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नहाने गईं दो लड़कियां डूब गईं. इस दौरान तीसरी लड़की को डूबने से स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. बताया जाता है तीनों लड़कियां अपने रिश्तेदारी में आई थीं और गर्मी के चलते नदी में नहाने चली गई थीं.
ग्रामीणों के मुताबिक इन दिनों ग्राम गौतारा का टोला प्रेम गोटिया के पास रामगंगा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. पुल निर्माण के लिए जेसीबी से नदी के अंदर से सिल्ट निकाली गई है. सिल्ट निकाले जाने के कारण उस स्थान पर गहरा गड्ढा हो गया है. नहाने के दौरान लड़कियां उसी गहरे गड्ढे में चली गईं और डूबने लगीं. आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन दो की मौत हो चुकी थी. वहीं एक बच्ची की सांसें चलती देख उसे अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक अनिल गंगवार (10) निवासी ग्राम बीरपुर थाना भोजीपुरा अपनी बुआ के पास ग्राम गौतारा आई थी. दूसरी बच्ची का नाम कुसुम पुत्री मांसी लाल निवासी ग्राम कासमपुर थाना देवरनिया है. वह अपनी मौसी के घर ग्राम गौतारा आई थी. तीसरी बच्ची का नाम मंगल पुत्री मनोहर लाल निवासी ग्राम गौतारा प्रेम गोटिया थाना फतेहगंज पश्चिमी है. तीनों लड़कियां शुक्रवार को रामगंगा नदी में नहाने गई थीं. नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगीं.
लड़कियों को डूबता देख आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह बच्चियों को बाहर निकाला. जिसमें मंगल की सांसें चलती देख उसे अस्पताल भेजा गया, उसकी जान बच गई है, लेकिन अन्य दोनों लड़कियों की जान नहीं बचाई जा सकी. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रामगंगा नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. एक लड़की को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया है.