धमतरी के डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - girls drowning in DHAMTARI
GIRLS DROWNING IN DHAMTARI धमतरी जिले के पीपरछेड़ी गांव में एक साथ दो बच्चियों के डैम में डूबने से मौत हो गई है. इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
धमतरी : जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में उस वक्त मातम फैल गया जब एक साथ दो बच्चियों के डैम में डूबने से मौत हो गई. नहाने गई दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई थी, जिस वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई है. दोनों बच्चियों का शव डैम से निकाल लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
डैम में नहाने को दौरान डूबी दोनों बच्चियां : जानकारी के मुताबिक, ग्राम पीपरछेड़ी में 12 साल की दो बच्चियों और एक 6 साल का लड़का डैम में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान दीपाली यादव (12) पिता मिथलेश निवासी पीपरछेड़ी और ओमलता यादव (12) पिता ईमेंद्र ग्राम बासीन गुरुर डूब गई. बच्चियों के डूबने पर उन्हें तत्काल डैम से निकालकर बाइक से धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
"दीपाली, ओमलता और एक 6 साल का लड़का तीनों डबरी तरफ गए हुए थे. जब मैं मंदिर में पूजा कर रहा था, उसी दौरान लड़के को पूछा तो उसने बताया कि दीपाली और ओमलता नहाने गई हुई हैं. पूजा करके जब घर लौटा तो फिर पूछा तो उस समय लड़के ने बताया कि दोनों बहनें नहाने गई थी, वहां पर नहीं है. तत्काल मैं डैम में गया, तो डूबते देख दोनों को निकाला. लेकिन तब तक सांस नहीं चल रही थी." - सोमनाथ यादव, मृतक बच्ची के चाचा
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी : इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि "पीपरछेड़ी में दो बच्चियां नहाने गई थी, जिनकी डूबने से मौत हो गई. शव पंचनामा के बाद धमतरी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है."
घटना से पूरे गांव में पसरा मातम : गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए बच्ची ओमलता अपनी बुआ के घर बासीन से आई हुई थी. दूसरी बच्ची दीपाली इसी गांव की थी. दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.