ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों का खूनी खेल, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट - NAXALITES KILLED VILLAGER

पुलिस मुखबिरी के शक में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला. अरनपुर में ग्रामीण की हत्या की है. Maoist Violence in Bastar Division

NAXALITES KILLED VILLAGER
नक्सलियों का खूनी खेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 5:24 PM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मुखबिरी के शक में 30 साल के एक शख्स की हत्या नक्सलियों ने की है. दंतेवाड़ा पुलिस के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. मंगलवार की रात को नक्सलियों ने इस कायरना वारदात को अंजाम दिया. पहले माओवादियों ने ग्रामीण को अगवा किया. उसके बाद उसे मौत के घाट उतारा है.

अरनपुर थाना क्षेत्र की घटना: नक्सल वारदात की यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके की है. पहले आरोपियों ने हड़मा इमला नाम के शख्स को अगवा कर लिया. उसके बाद उसे जंगल में ले गए. माओवादियों ने गला रेतकर ग्रामीण की हत्या कर दी. उसके बाद हड़मा इमला के शव को गांव के पास फेंक दिया. पुलिस की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दंतेवाड़ा पुलिस का सर्चिंग अभियान तेज: नक्सली वारदात के बाद दंतेवाड़ा पुलिस हरकत में आई. हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक नक्सलियों को पकड़ने में फोर्स को सफलता नहीं मिल पाई है. सुरक्षाबलों की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है. पुलिस गांव के लोगों के पूछताछ कर आगे की कार्रवाई भी कर रही है.

बस्तर में नक्सली वारदात: बस्तर में नक्सली लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले पड़ोसी बीजापुर जिले में दो लोगों की हत्या नक्सलियों ने की थी. इसमें एक पूर्व नक्सली को माओवादियों ने मार दिया था. इससे पहले 26 जनवरी को नक्सलियों ने भैरमगढ़ में एक 41 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. बस्तर पुलिस के मुताबिक बस्तर के सात जिलों में बीते साल नक्सली हिंसा में 68 लोग मारे गए हैं.

लोन वर्राटू से नक्सली चारों खाने चित, फिर तीन इनामी माओवादियों का सरेंडर

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल

अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन, कांकेर एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मुखबिरी के शक में 30 साल के एक शख्स की हत्या नक्सलियों ने की है. दंतेवाड़ा पुलिस के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. मंगलवार की रात को नक्सलियों ने इस कायरना वारदात को अंजाम दिया. पहले माओवादियों ने ग्रामीण को अगवा किया. उसके बाद उसे मौत के घाट उतारा है.

अरनपुर थाना क्षेत्र की घटना: नक्सल वारदात की यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके की है. पहले आरोपियों ने हड़मा इमला नाम के शख्स को अगवा कर लिया. उसके बाद उसे जंगल में ले गए. माओवादियों ने गला रेतकर ग्रामीण की हत्या कर दी. उसके बाद हड़मा इमला के शव को गांव के पास फेंक दिया. पुलिस की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दंतेवाड़ा पुलिस का सर्चिंग अभियान तेज: नक्सली वारदात के बाद दंतेवाड़ा पुलिस हरकत में आई. हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक नक्सलियों को पकड़ने में फोर्स को सफलता नहीं मिल पाई है. सुरक्षाबलों की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है. पुलिस गांव के लोगों के पूछताछ कर आगे की कार्रवाई भी कर रही है.

बस्तर में नक्सली वारदात: बस्तर में नक्सली लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले पड़ोसी बीजापुर जिले में दो लोगों की हत्या नक्सलियों ने की थी. इसमें एक पूर्व नक्सली को माओवादियों ने मार दिया था. इससे पहले 26 जनवरी को नक्सलियों ने भैरमगढ़ में एक 41 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. बस्तर पुलिस के मुताबिक बस्तर के सात जिलों में बीते साल नक्सली हिंसा में 68 लोग मारे गए हैं.

लोन वर्राटू से नक्सली चारों खाने चित, फिर तीन इनामी माओवादियों का सरेंडर

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल

अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन, कांकेर एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.