कवर्धा: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी ताकत झोंकी है. बीजेपी के नेता लगातार जनसंपर्क करके सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने नगरीय क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपनी ताकत दिखा रही है. बीजेपी ने नगर पंचायत पांडातराई और नगर पालिका पंडरिया में रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम किया. कार्यक्रम विधायक भावना बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी और कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सम्मेलन में भावना बोहरा ने विष्णुदेव साय सरकार के एक साल के विकास का बखान किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर घोटाले समेत कई गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी की जीत का दावा : विधायक भावना बोहरा ने कहा कि नगरपालिका पंडरिया नगर पंचायत और पांडातराई में सभी वार्ड और अध्यक्ष भाजपा के प्रत्याशी जीत रहे हैं.छत्तीसगढ़ में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार को तीन इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है.
कांग्रेस सरकार में लोगों को मूलभूत सुविधाएं के नाम पर झूठ और धोखा मिला. कांग्रेस के नेता अध्यक्ष ने घोटाला कर सिर्फ अपना जेब भरने का काम किया है. आने वाले 11 तारीख को जनता कमल के निशान पर मुहर लगाकर बीजेपी की नगरीय प्रशासन सरकार बनाएंगे - भावना बोहरा, विधायक पंडरिया
भावना वोहरा ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए वो पूरे हुए. किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की. किसानों को धान का बोनस मिला. महतारी वंदन योजना का पैसा सीधा माताओं और बहनों के खाते में जा रहा है.आने वाले वक्त में नगर पालिका अध्यक्ष और वार्डों में बीजेपी की जीत हो हमें इसके लिए और ज्यादा मेहनत करनी है.