उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में दो दोस्त डूबे, नदी पार करने का बना रहे थे रील, तीसरा बचाने के लिए चिल्लाता रहा - TWO FRIENDS DROWNED IN SAI RIVER

सई नदी में रील बना रहे दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. शव बरामद कर लिया गया है.

घटना की जानकारी होते ही अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
घटना की जानकारी होते ही अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 6:10 PM IST

जौनपुर :सई नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई. तीन क्रिकेट खेल कर घर जा रहे थे, रास्ते में सई नदी में नहाने चले गए. इस बीच दो दोस्त रील बनाने के चक्कर में गहराई में चले गए.

दोनों को डूबता देख तीसरा साथी चीखने-चिल्लाने लगा. लोग जब तक बचाने पहुंचे दोनों की डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया, अभि मोदनवाल (18) पुत्र बुद्धू, साहिल (20) पुत्र रोजन अली और विशाल सोनी (19) पुत्र अमरनाथ सोनी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे.

विशाल सोनी ने बताया, शनिवार दोपहर क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाने गए. अभि और साहिल ने कहा कि वे दोनो नदी पार करेंगे और विशाल किनारे से वीडियो बनाएगा, जिसे यू-ट्यूब पर शेयर किया जाएगा.

अभि और साहिल नदी पार करने लगे और विशाल किनारे पर खड़ा होकर वीडियो बनाने लगा. दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख विशाल शोर मचाने लगा.

आवाज सुनकर ग्रामीण सुनील कन्नौजिया वहां पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. दोनों को खींचकर बाहर निकाला. इस बीच सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. अभि और साहिल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम परसा हुआ है.

यह भी पढ़ें : यमुना में नहाते समय 6 दोस्त डूबे, 2 की मौत, बेतवा नदी में तीन बच्चे डूबे - Two friends drowned in Yamuna - TWO FRIENDS DROWNED IN YAMUNA

यह भी पढ़ें : नदी किनारे दो दोस्त ले रहे थे सेल्फी, पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए - Two youths drowned in river

ABOUT THE AUTHOR

...view details