धौलपुर. मनिया थाना इलाके में परसोदा के अड्डा के पास गत 5 जून को अधजली अवस्था में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. टैक्सी के भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने रिंकू अग्रवाल की मथुरा में गोली मारकर हत्या की थी. डेड बॉडी को कार में रखकर मनिया थाना इलाके में ले आए थे. साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जला दिया था. गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर हत्या के आरोपी पवन धोबी को गिरफ्तार किया है. कार को बरामद कर दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
मनिया थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जून, 2024 की सुबह थाना क्षेत्र के परसोदा के अड्डा के पास अधजली अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. तत्कालीन समय पर लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने निजी स्तर पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया था. कड़े प्रयासों के बाद मथुरा नंबर की एक कार सीसीटीवी फुटेज में ट्रैस हुई थी. कार का नंबर ट्रैस कर पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क स्थापित किया.
थाना प्रभारी ने बताया मथुरा जिले के जैत थाने में मृतक रिंकू अग्रवाल की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी. जिसका आरोप मृतक की मां सरोज अग्रवाल ने पवन धोबी व उस्मान खान पर लगाया था. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया है. वहीं हत्याकांड का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.