श्रीगंगानगर.राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर स्थित गंगनहर में मंगलवार को नहाने गए दो दोस्त नहर में डूब गए. काफी तलाश करने के बाद दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया. जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त नहर में नहाने गए थे. इनमें से दो दोस्त नहर में फोटो खिंचवा रहे थे, जबकि तीसरा दोस्त फोटो खींच रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.
नहर में उतर कर फोटो खिंचवाते समय हादसा: जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर के सेतिया फॉर्म के तीन दोस्त पंकज, मनु और राजू मंगलवार को नहर में नहाने के लिए गए थे. इनमें से दो दोस्त नहर में लगी पाइप के सहारे उतर गए और तीसरा दोस्त उनकी फोटो खींच रहा था. इसी बीच अचानक पाइप उनके हाथ से छूट गए और पंकज व मनु पानी के तेज बहाव में बह गए. राजू के शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. उन्होंने पुलिस व परिजनों को इस घटना की सूचना दी.