नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बुधवार रात पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर एनकाउंटर किए, जिनमें गौकशी से जुड़े आरोपी घायल हो गए. पुलिस और बदमाशों का सामना दो अलग अलग इलाको में हुआ. पुलिस का मानना है कि बदमाशों के पकड़े जाने से वारदात में लगाम लगेगी.
पहला एनकाउंटर मुरादनगर थाने में हुआ. पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी को मुरादनगर थाने में गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच के दौरान फैज और अमन नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने गौकशी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की थी, उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए औजार सलेमाबाद के पास खेत में छुपा रखे हैं. पुलिस जब उन्हें बरामदगी के लिए सलेमाबाद ले गई, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके से दो तमंचे, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस समेत घटना में इस्तेमाल औजार बरामद हुए हैं.
गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में हुआ एनकाउंटर, एक घायल (ETV Bharat)
गाड़ी सवार बदमाशों का पुलिस से सामना:दूसरा एनकाउंटर थाना भोजपुर इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की देर रात करीब 12:45 बजे भोजपुर पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पट्टी अमराला गांव के पास डीएमई अंडरपास के नीचे एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी पाई गई. गाड़ी में चार लोग बैठे थे. पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे एक आरोपी रोशन के पैर में गोली लगी. बाकी तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके में हुआ एनकाउंटर, एक घायल, तीन फरार (ETV Bharat)
घायल बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों हबीब, हनीफ और काले के साथ गौकशी करने आया था. गाड़ी की तलाशी में गौकशी के औजार बरामद हुए. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है बदमाश पकड़े जाने से गौकशी की वारदात में लगाम लगेगी.