खूंटी: जिले के खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर एसएसबी जवानों की बस और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा सरना के पास हुई. मृतकों में जरंगा गांव निवासी सोमवारी कुमारी और श्रीकांत लोहरा शामिल हैं.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी वरुण कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास और अड़की प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए. शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार खूंटी तमाड़ मार्ग स्थित जरंगा सरना के पास सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर की घटना सामने आई है. इसमें बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में सोमवारी कुमारी पिता गुरुवा मुंडा उम्र 20 वर्ष अड़की और श्रीकांत लोहरा पिता सागु लोहरा उम्र 22 वर्ष जरंगा की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवारी कुमारी पीपीके कॉलेज बुंडू की छात्रा थी, जो एनसीसी की क्लास करने के बाद बुंडू से अपने घर अड़की लौट रही थी. तमाड़ से अड़की जाने के लिए उसे कोई सवारी गाड़ी नहीं मिलने पर वह सवारी ऑटो से सिदरी बाजार पहुंची, उसी समय एक युवक श्रीकांत लोहारा अपनी बाइक से सिंदरी बाजार से अपने गांव जरंगा आ रहा था. उससे लिफ्ट लेकर सोमवारी कुमारी बाइक पर बैठ गयी. उक्त युवक उसे छोड़ने अड़की जा रहा था, उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी.
बाइक सवार दोनों युवक-युवती जैसे ही जरंगा पार कर आगे बढ़े, जरंगा सरना के पास विपरीत दिशा से आ रही सशस्त्र सीमा बल की बस ने दोनों को टक्कर मार दी. बस बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बस जवानों को रिसीव करने तमाड़ की ओर जा रही थी.