झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसएसबी जवानों की बस और बाइक में टक्कर, युवक-युवती की दर्दनाक मौत - KHUNTI ROAD ACCIDENT

खूंटी में एसएसबी बस और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई.

Khunti road accident
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 9:11 AM IST

खूंटी: जिले के खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर एसएसबी जवानों की बस और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा सरना के पास हुई. मृतकों में जरंगा गांव निवासी सोमवारी कुमारी और श्रीकांत लोहरा शामिल हैं.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी वरुण कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास और अड़की प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए. शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार खूंटी तमाड़ मार्ग स्थित जरंगा सरना के पास सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर की घटना सामने आई है. इसमें बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में सोमवारी कुमारी पिता गुरुवा मुंडा उम्र 20 वर्ष अड़की और श्रीकांत लोहरा पिता सागु लोहरा उम्र 22 वर्ष जरंगा की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवारी कुमारी पीपीके कॉलेज बुंडू की छात्रा थी, जो एनसीसी की क्लास करने के बाद बुंडू से अपने घर अड़की लौट रही थी. तमाड़ से अड़की जाने के लिए उसे कोई सवारी गाड़ी नहीं मिलने पर वह सवारी ऑटो से सिदरी बाजार पहुंची, उसी समय एक युवक श्रीकांत लोहारा अपनी बाइक से सिंदरी बाजार से अपने गांव जरंगा आ रहा था. उससे लिफ्ट लेकर सोमवारी कुमारी बाइक पर बैठ गयी. उक्त युवक उसे छोड़ने अड़की जा रहा था, उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी.

बाइक सवार दोनों युवक-युवती जैसे ही जरंगा पार कर आगे बढ़े, जरंगा सरना के पास विपरीत दिशा से आ रही सशस्त्र सीमा बल की बस ने दोनों को टक्कर मार दी. बस बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बस जवानों को रिसीव करने तमाड़ की ओर जा रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. हादसे में मरने वाले युवक श्रीकांत लोहरा के परिवार में एक छोटा भाई और एक बूढ़ा पिता है जबकि सोमवारी कुमारी के परिवार में उसके पिता के अलावा कोई नहीं है. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय बताई जा रही है.

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि फिलहाल शवों को बरामद कर थाने ले जाया गया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि सड़क दुर्घटना के लिए किसकी लापरवाही जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें:

ट्रक ने बाइक को कुचला, CUJ के दो छात्रों की मौत

महाकुंभ से लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल

लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details