बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालो में जहां एक बारह साल का लड़का है. दूसरा 20 वर्ष का युवक शामिल है. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्चे को डूबते देख कर उसे बचाने के चक्कर में युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
भैंस को नहाने ले गया था किशोर: घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस की है. मृतक दोनों युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा थान वार्ड 7 निवासी बलराम यादव के 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार और कपिल देव यादव के 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक बच्चे के दादा रामप्रवेश यादव ने बताया कि रविवार की सुबह उनका पोता धर्मवीर कुमार गांव में ही पानी से भरे गड्ढे में अपनी भैंस को नहाने गया था तभी अचानक से भैंस पानी में डूबकी लगा दी जिससे बच्चा भी पानी में डूब गया.