बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो की मौत, किशोर को बचाने गया था युवक, 17 दिन पहले हुई थी शादी - Two Drowned In Begusarai - TWO DROWNED IN BEGUSARAI

Two Died In Begusarai: बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक किशोर भैंस को नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरे युवक की भी मौत हो गई. युवक की इसी महीने 17 दिन पहले शादी हुई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Two Drowned In Begusarai
बेगूसराय में डूबने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 2:23 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालो में जहां एक बारह साल का लड़का है. दूसरा 20 वर्ष का युवक शामिल है. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्चे को डूबते देख कर उसे बचाने के चक्कर में युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

भैंस को नहाने ले गया था किशोर: घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस की है. मृतक दोनों युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा थान वार्ड 7 निवासी बलराम यादव के 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार और कपिल देव यादव के 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक बच्चे के दादा रामप्रवेश यादव ने बताया कि रविवार की सुबह उनका पोता धर्मवीर कुमार गांव में ही पानी से भरे गड्ढे में अपनी भैंस को नहाने गया था तभी अचानक से भैंस पानी में डूबकी लगा दी जिससे बच्चा भी पानी में डूब गया.

"मेरा पोता घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में भैंस को नहाने ले गया था. भैंस ने पानी में डूबकी लगा दी जिससे वो वह भी डूबने लगा. तभी मौके पर मौजूद मेरा भंजा नंदन कुमार उसे बचाने के लिए पानी में गया जहां उसकी भी डूबने से मौत हो गईं."- रामप्रवेश यादव, मृतक के दादा

17 दिन पहले हुई थी युवक की शादी: गांव के लोगों के काफी खोजबीन करने के बाद दोनों के शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. घटना के संबंध में मृतक नंदन के भाई चंदन कुमार ने बताया कि गांव का एक बच्चा डूब रहा था जिसको बचाने के चक्कर में उसके भाई की मौत हो गई. फिलहाल बरौनी थाने की पुलिस ने दोनों युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक नंदन की शादी 17 दिन पहले 11 जुलाई को हुईं थी.

पढ़ें-Begusarai News: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details