मुजफ्फरनगरः जनपद में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हाईवे के पास गलत साइड में चल रही बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार युवती घायल हो गई. पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं, बताया जा रहा है कि युवती बाइक पर दो युवकों संग जा रही थी. युवती के परिजन उसका पीछा करने लगे इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर सिसौना के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों के नाम श्रीकांत पुत्र रणजीत और कपिल पुत्र दीपू निवासी कस्बा भोकरहेडी थे. वहीं, हादसे में एक युवती घायल हो गई है. दरअसल तीनों बाइक से बढीवाला की ओर जा रहे थे. जब उनकी बाइक सिसौना के पास पहुंची तो सामने से ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में श्रीकांत और रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों में कोई भी युवक ने हेलमेट नहीं लगाए थे.
बताया गया कि दोनों युवक युवती को बाइक पर बैठा कर जा रहे थे, तभी युवती के परिजन उनकी बाइक का पीछा करने लगे. इस वजह से वह हाईवे पर गलत दिशा में बाइक लेकर भागने लगे और हादसे के शिकार हो गए. घायल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बारे में सीओ सदर राजकुमार साव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. घायल युवती का इलाज चल रहा है.