बोकारो:आयोग की ओर से सोमवार को जिला परिषद में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डीसी विजया जाधव, डीडीसी समेत जिले के लगभग 18 विभागों के अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आयोग को विभिन्न विभागों से प्राप्त आवदनों पर चर्चा की गई. इसके अलावा विभागीय स्तर पर की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की गई.
इस बैठक के बाद राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आयोग का गठन किया, वह अब पूरा हो रहा है. उन्होंने बताया कि सभी आवेदन बोकारो जिले के विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए हैं. इसमें से लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. हमलोगों को जो उम्मीद थी उससे कई ज्यादा तैयारी कर रखी थी.