राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा में मंथन का दौर शुरू, आज जयपुर में जुटेंगे पार्टी के दिग्गज - Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव में राजस्थान को लेकर आए नतीजे के बाद अब भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है. शनिवार और रविवार 2 दिन तक भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम बड़े नेता जुटेंगे और हार के कारणों पर मंथन करेंगे.

TWO DAY MEETING OF BJP LEADERS,  MEETING OF BJP LEADERS IN JAIPUR
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा में मंथन का दौर शुरू. (Etv Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 11:13 AM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान ने भाजपा को काफी निराश किया है. भाजपा के मिशन 25 को प्रदेश में झटका लगा और पार्टी 14 सीटों पर सिमट गई. राजस्थान के चुनावी परिणाम ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक पार्टी के शीर्ष नेताओं की नींद उड़ा दी है. प्रदेश में 11 सीटों पर मिली हार को लेकर आज दोपहर 12 बजे से मंथन का दौर शुरू होगा. इस दौरान बैठकों को दौर दो दिन तक चलेगा.

दरअसल, पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी पार्टी इसी मंशा के साथ मिशन 25 बनाकर आगे बढ़ रही थी, लेकिन चुनाव परिणाम को देख पार्टी के नेता हैरान रह गए. 25 सीटों पर जीत के दावों के बीच पार्टी को 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. वहीं, 11 सीटें कांग्रेस गठबंधन के पास गई हैं. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हार के कारणों की रिपोर्ट मांगी तो प्रदेश के बड़े नेता मंथन करने में जुट गए है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली मंथन की बैठकों का दौर दो दिन तक चलेगा. इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी.

पढ़ेंः ...तो राजस्थान में अपनों ने ही हरा दिया भाजपा को, आंकड़े देख चौंक गए पार्टी के नेता - BJP In Rajasthan

ये रहेंगे मौजूदःभाजपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसके साथ बैठक में सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रहेंगी. बैठक में लोकसभा सीट से जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी ,सांसद प्रत्याशी सहित तमाम पदाधिकारी से चर्चा की जाएगी. एक-एक लोकसभावार पूरा फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा परिणाम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आए हैं, जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हुई. ऐसे में कहां पर किस तरह की चूक रही उसको लेकर मंथन किया जाएगा. हार के कारणों पर समीक्षा होनी चाहिए उसके बाद जिम्मेदारी तय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details