जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान ने भाजपा को काफी निराश किया है. भाजपा के मिशन 25 को प्रदेश में झटका लगा और पार्टी 14 सीटों पर सिमट गई. राजस्थान के चुनावी परिणाम ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक पार्टी के शीर्ष नेताओं की नींद उड़ा दी है. प्रदेश में 11 सीटों पर मिली हार को लेकर आज दोपहर 12 बजे से मंथन का दौर शुरू होगा. इस दौरान बैठकों को दौर दो दिन तक चलेगा.
दरअसल, पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी पार्टी इसी मंशा के साथ मिशन 25 बनाकर आगे बढ़ रही थी, लेकिन चुनाव परिणाम को देख पार्टी के नेता हैरान रह गए. 25 सीटों पर जीत के दावों के बीच पार्टी को 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. वहीं, 11 सीटें कांग्रेस गठबंधन के पास गई हैं. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हार के कारणों की रिपोर्ट मांगी तो प्रदेश के बड़े नेता मंथन करने में जुट गए है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली मंथन की बैठकों का दौर दो दिन तक चलेगा. इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी.