हनुमानजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा भीलवाड़ा.जिले में मंगलवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. भीलवाड़ा शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने केक काटकर और 31 सौ किलो काजू कतली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा.
प्रतिवर्ष क्षेत्र में पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार भी हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा. इसके तहत भीलवाड़ा शहर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बुधवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा.मंगलवार को हनुमानजी की प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढ़ाने के बाद केक काटा जाएगा. इसके बाद हनुमानजी को 3100 किलो काजू कतली का भोग लगाया जाएगा.
पढ़ें:जानिए परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मस्थान से जुड़ी मान्यताएं
भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरि ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव दो दिन तक धूम धाम से मनाया जाएगा. यहां सोमवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देश के नाम चीन कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे.मंगलवार को दिन में 12 बजे महाआरती के साथ ही 3100 किलो काजू कतली का भोग लगाकर लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.
मंगलवार को ही है हनुमान जयंती:मंदिर से जुड़े भक्त गजानन्द बजाज ने बताया कि दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आगाज सोमवार से होगा. भगवान हनुमान की प्रतिमा पर स्वर्ण चोले का श्रृंगार किया जाएगा. उसके बाद केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा. मंदिर के प्रति जिले वासियों की गहरी आस्था है और काफी संख्या में हनुमान भक्त प्रतिदिन मंदिर में दर्शन करने आते हैं. इस बार सुखद संयोग यह है कि मंगलवार को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव है.