मोतिहारी : बिहार का पूर्वी चंपारण जिला इन दिनों सुर्खियों में बना रहता है. दरअसल केसरिया थाना क्षेत्र का दरमाहा गांव राज्य में साइबर फ्रॉड का नया हॉट स्पॉट बन गया है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने दरमाहा गांव में साइबर फ्रॉड के एक नए गैंग का खुलासा करते हुए दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है.
डायरी में पासवर्ड क्रियेट की बात : पुलिस ने आरोपियों के पास से कई वोटर आई कार्ड और पैनकार्ड के अलावा स्मार्ट कार्ड छापने वाली मशीन को बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनके पास से एक डायरी मिला है. जिसमें पासवर्ड क्रियेट करने संबंधी बातें लिखी हुई है.
मोतिहारी में दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार :इस संबंध में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर केसरिया थाना के दरमाहा गांव में छापेमारी करके दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया. ये लोग साइबर फ्रॉड कर लोगों के खाता से पैसा गायब कर देते थे. इनके पास से स्मार्ट कार्ड छापने वाली मशीन, 5 एटीएम कार्ड, 3 पेन ड्राइव, बैंक पासबूक और कई अन्य लोगों के वोटर आईडी कार्ड एवं समार्ट कार्ड के फोटो कॉपी बरामद हुए हैं.
''गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेश उर्फ रत्नेश और मनोज कुमार हैं. रिश्ते में ये दोनों सहोदर भाई है. बताया जाता है कि इस गैंग ने साइबर फ्रॉड से लोगों से ठगी करके करोड़ों रुपया अर्जित किया है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.''- सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया