रोहतक: साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने यूके से पार्सल के नाम पर एक युवती से 3 लाख 30 हजार रूपए की ठगी करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मूलरूप से यूपी निवासी और फिलहाल सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पूजा ने शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 जून 2023 को अपने फेसबुक अकाउंट से एक मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन देख कर पेज पर क्लिक किया था. विज्ञापन पर क्लिक करने के करीब एक घंटे के बाद उसके व्हट्सएप नंबर पर एक मैसज आया. जिसमे युवक ने खुद को यूके निवासी अमनप्रीत बताया. इसके बाद चैट में बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है. फिर पूजा को छोटी बहन मानकर यूके से कुछ कपड़े व पैसों का पार्सल भेजने की बात कही. चैटिंग के दौरान युवक ने कहा कि पार्सल जब एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा तो उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आएगी.