बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने सगे चाचा से करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी की. ठगी का मास्टरमाइंड भतीजा गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस को अब आरोपी के पिता की तलाश है.
भतीजे ने लगाया चाचा को चूना:वारदात बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सिविल लाइन पुलिस ने नवीन बजाज को झारसुगुड़ा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सिंधी कॉलोनी बलराम टॉकीज के पास रहने वाले परसराम बजाज और उसका बड़ा भाई रमेश कुमार बजाज ने साथ मिलकर दो फर्म खोले थे, जिसमें नयन फैशन को रमेश कुमार बजाज और उसका बेटा नवीन बजाज मिलकर चलाता था. उनके द्वारा महाराष्ट्र बैंक से एक करोड़ और इंडियन ओवरसीज बैंक से 70 लाख रुपया क्रेडिट लिमिट से लिया गया. इस दौरान आरोपी ने परसराम बजाज और विजय बजाज का फर्जी हस्ताक्षर किया था.ठीक इसी तरह नयन फैशन को दिखाकर अन्य कंपनियों से भी आरोपी ने रुपए लिए. यहां तक कि बैंक में रुपए जमा करने की बात कहकर 18 लाख रुपए परशराम बजाज से लिए गए.