पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लोकेश्वर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई सघन चेकिंग में पुलिस ने यूपी के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस की वर्दी पहनकर समलैंगिकों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे लूटपाट करते थे.
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह और रविंद्र उर्फ मोनू है. जो ग्रिंडर (Grindr) ऐप के जरिए समलैंगिक पुरुषों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उनसे ब्लैकमेल कर लूटपाट करते थे.
पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे वारदात को अंजाम:गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक वारदात के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनता था, जिससे वह अपने शिकार को और अधिक भयभीत कर सके. यह जोड़ी पहले पीड़ित को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी करती थी और फिर उसकी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती थी. इसके बाद नकली पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें धमकाते और पैसों, ज्वैलरी या कीमती सामान की मांग करते थे.
लैसबियन्स से लूट के लिए पुलिस की वर्दी का 'सहारा' (ETV BHARAT) कोटद्वार में हुई गिरफ्तारी:SSP पौड़ी गढ़वाल को 14 फरवरी को इन अपराधियों के कोटद्वार क्षेत्र में होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल व क्षेत्राधिकारी ऑप्स तुषार बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान 15 फरवरी को बी.ई.एल. रोड कोटद्वार में पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार (UK17F-5295) को रोका, जिसमें ये दोनों अपराधी मौजूद थे. तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे, चार ज़िंदा कारतूस और एक पुलिस की वर्दी बरामद हुई.
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई संगीन मामलों में वांछित रहे हैं.
पुलिस टीम को मिली सफलता:इस अहम गिरफ्तारी को अंजाम देने में कोतवाली कोटद्वार पुलिस और सीआईयू कोटद्वार की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा (प्रभारी सीआईयू), उपनिरीक्षक राज विक्रम, अपर उपनिरीक्षक सुशील चौधरी, अहसान अली और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी तलाश कर रही है और दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-देहरादून के दो सर्राफा व्यापारियों से धोखाधड़ी, कारीगर और दंपति ने लगाया लाखों का चूना
ये भी पढ़ें-साइबर ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, स्टॉक मार्केट के नाम पर लगाया था 13 लाख का चूना
ये भी पढ़ें-फिल्म के नाम पर पूर्व सीएम की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज