मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर सभी को दबौच लिया. जिनके पास से एक देसी पिस्तौल,दो जिंदा कारतूस,दो मोबाइल,एक लोहे का सांबल और दो पेचकस बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी सीतामढ़ी जिला के रहने वाले हैं और इन दोनों के उपर कई मामले दर्ज हैं.
मोतिहारी में दो अपराधी गिरफ्तार:पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के मलंग चौक के पास हथियार के साथ दो अपराधियों के देखे जाने की सूचना मिली.सूचना मिलने के बाद एसपी को सूचना देने के बाद मधुबन थानाध्यक्ष के साथ नाकेबंदी करके छापेमारी की गई तो दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गयाय जिनकी तलाशी लेने के बाद उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कई चोरी,डकैती और लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.