लातेहार: रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के रहने वाले 5 बच्चे गांव के पास में स्थित उजड़नाटांड़ डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही रूपेश कुमार और अफरोज अंसारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों बच्चों को डूबता हुआ देखकर उनके साथ गए अन्य बच्चे हल्ला मचाने लगे और दौड़कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और बच्चों के परिजन डैम के पास पहुंचे और गहरे पानी में डूब रहे दोनों बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. परंतु यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद जब बच्चों की जांच की गई तो दोनों बच्चे मृत पाए गए.
बच्चों को जलाशयों में अकेले नहाने न जाने दें
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मृतक बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस टीम के द्वारा बच्चों के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. मामले में जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने कहा कि डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत की घटना काफी दुखदाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आम लोगों से अपने बच्चों को अकेले किसी भी सूरत में डैम, तालाब या गहरे पानी वाले नदी, नालों में नहीं नहाने जाने देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी, नालों, तालाब आदि में पानी बढ़ जाने के कारण छोटी सी लापरवाही भी बड़ी घटना का कारण बन जाती है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल