झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत, उजड़नाटांड़ डैम ने उजाड़ दी दो परिवारों की खुशियां - Two children drowned in dam - TWO CHILDREN DROWNED IN DAM

Two children died due to drowning in dam. जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के निकट स्थित उजड़नाटांड़ डैम ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दिया. रविवार को इस डैम में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

TWO CHILDREN DROWNED IN DAM
अस्पताल में बच्चे को चेक करते डॉक्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 6:54 PM IST

लातेहार: रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के रहने वाले 5 बच्चे गांव के पास में स्थित उजड़नाटांड़ डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही रूपेश कुमार और अफरोज अंसारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों बच्चों को डूबता हुआ देखकर उनके साथ गए अन्य बच्चे हल्ला मचाने लगे और दौड़कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और बच्चों के परिजन डैम के पास पहुंचे और गहरे पानी में डूब रहे दोनों बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. परंतु यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद जब बच्चों की जांच की गई तो दोनों बच्चे मृत पाए गए.

जानकारी देते डॉक्टर सुरेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)



बच्चों को जलाशयों में अकेले नहाने न जाने दें

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मृतक बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस टीम के द्वारा बच्चों के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. मामले में जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने कहा कि डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत की घटना काफी दुखदाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आम लोगों से अपने बच्चों को अकेले किसी भी सूरत में डैम, तालाब या गहरे पानी वाले नदी, नालों में नहीं नहाने जाने देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी, नालों, तालाब आदि में पानी बढ़ जाने के कारण छोटी सी लापरवाही भी बड़ी घटना का कारण बन जाती है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे एक साथ घर से निकले थे. घर से निकलने के बाद बच्चे डैम में नहाने चले गए. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से रुपेश और अफरोज डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

दुमका के मयूराक्षी नदी में डूबे बिहार के इंजीनियरिंग छात्र का शव मिला, परिजन के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन - Body of engineering student found

कोडरमा तालाब हादसे में डूबे तीसरे लड़के का शव मिला, नहाने के दौरान हुआ था हादसा - Koderma pond accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details