रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र की गौला नदी में खेलने के दौरान दो बच्चे गड्ढे में डूब गए. जब तक दोनों बच्चों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बच्चे अपनी दादी के साथ गौला नदी किनारे गए हुए थे. ढाई घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को नदी में बने गड्ढे से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया उक्त गड्ढे खनन माफिया द्वारा किए गए हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित गौला नदी में खेलने के दौरान दो मासूम डूब गए. जब तक परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. ढाई घंटे की खोजबीन के बाद दोनों मासूमों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.