लोहरदगा: जिले में तेज रफ्तार ने दो मासूमों की जान ले ली. तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से दो मासूम बच्चों की वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई. इस घटना में दो महिलाएं भी घायल हो गईं. दोनों मासूम सगे भाई-बहन थे. वहीं घायलों में उनकी मां भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया.
घर के बाहर हुई घटना: जानकारी के मुताबिक, जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे गांव में घर के बाहर ही पिकअप वाहन के नीचे दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. पिकअप वाहन गुमला जिले के सिसई से लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कांड्रा की ओर आ रहा था. तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कोरांबे गांव निवासी दशरथ उरांव के घर के बाहर पलट गया.
दशरथ उरांव की पत्नी दीप्ति उरांव और वीरेन्द्र उरांव की पत्नी फूलो देवी भी घर के बाहर बैठी थीं. दशरथ उरांव का 7 वर्षीय पुत्र शक्ति उरांव और 9 वर्षीय पुत्री आशिका कुमारी ट्यूशन से घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों घर के बाहर पहुंचे. पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे शक्ति उरांव और आशिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. दीप्ति उरांव और फूलो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.