बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे यह दुःखद हादसा हुआ. पुलिस ने मृतको के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिव पुलिस थाने के एएसआई शुभान अली के अनुसार शनिवार रात को हाईवा ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है. जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हुई है. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर हाईवा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. दोनो शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.