शिमला:देवभूमि हिमाचल से दरिंदगी का मामला सामने आया है. शिमला जिला में एक 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का केस सामने आया है. मामले में दो सगे भाइयों पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. वहीं, एक आरोपी ने नाबालिग को इन दो भाइयों के पास भेजा है. ऐसे में पीड़िता के मामा की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार एक आरोपी 43 वर्ष का है और दूसरा आरोपी 24 साल का है. बताया जा रहा है कि किसी तीसरे शख्स ने पीड़िता को दोनों आरोपियों तक पहुंचाया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता के मामा की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
मामला शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत कुपवी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता सिरमौर जिला की रहने वाली है. पीड़िता के मामा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग भांजी को कुपवी के एक व्यक्ति ने कुपवी में ही रहने वाले दो सगे भाइयों के घर भेजा था, जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दो भाइयों और एक अन्य शख्स ने उसकी भांजी से मारपीट भी की है, जिसके कारण उसे चोटें आई हैं.
पुलिस ने पीड़िता के मामा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 366 ए, 376, 372, 323, 506, 34 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा-164 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज हुए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की जांच जारी है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके अनुसार एक नाबालिक लड़की के साथ 2 भाइयों ने दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है".