बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में बुआई कर रहे दो सगे भाइयों की मौत - lightning in Nalanda - LIGHTNING IN NALANDA

lightning in Nalanda : नालंदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसान भाइयों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गई. दोनों अपने खेत में बुआई कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

नालंदा में आकाशीय बिजली
नालंदा में आकाशीय बिजली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 7:06 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में मॉनसून की शुरुआती बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे खिले हैं तो दूसरी ओर खेत में धान की बुआई कर रहे किसान की दर्दनाक मौत से सदमे में हैं. दो भाइयों की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है.

करंट लगने से एक की मौत: पहली घटना नालंदा थाना क्षेत्र के चक निरपुर गांव की है, जहां शुक्रवार को बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण कुमार के 30 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रमेश कुमार मजदूर को खाना पहुंचाने खेत जा रहे थे. उसी दौरान बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया

"करंट लगने से रमेश झुलस गया. जब तक घायल को इलाज के लिए ले जाते तब तक मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते के बाद नालंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी है."- मृतक के भाई

वज्रपात से दो किसानों की मौत: दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र सकरी गांव की है, जहां बारिश के साथ वज्रपात गिरने से खेत की बुआई कर रहे दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक हो गई. दोनों मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र सकरी गांव निवासी 50 वर्षीय बिरजू प्रसाद और 48 वर्षीय विनोद प्रसाद के तौर पर किया गया है.

"दोनों मृतक व्यक्ति रिश्ते में सगे भाई लगते हैं. दोनों अपने खेत को जोत रहे थे कि बारिश के दौरान खेत के बगल में वज्रपात हुआ जिससे दोनों भाई उसकी चपेट आ गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया."-ग्रामीण

"दो सगे भाइयों की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है."- संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष. इस्लामपुर, नालंदा

ये भी पढ़ेंः

आसमान से बरसी 'मौत', जहानाबाद में आकाशीय बिजली ने ली तीन लोगों की जान - LIGHTENING IN JEHANABAD

गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details