नालंदा:बिहार के नालंदा में मॉनसून की शुरुआती बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे खिले हैं तो दूसरी ओर खेत में धान की बुआई कर रहे किसान की दर्दनाक मौत से सदमे में हैं. दो भाइयों की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है.
करंट लगने से एक की मौत: पहली घटना नालंदा थाना क्षेत्र के चक निरपुर गांव की है, जहां शुक्रवार को बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण कुमार के 30 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रमेश कुमार मजदूर को खाना पहुंचाने खेत जा रहे थे. उसी दौरान बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया
"करंट लगने से रमेश झुलस गया. जब तक घायल को इलाज के लिए ले जाते तब तक मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते के बाद नालंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी है."- मृतक के भाई
वज्रपात से दो किसानों की मौत: दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र सकरी गांव की है, जहां बारिश के साथ वज्रपात गिरने से खेत की बुआई कर रहे दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक हो गई. दोनों मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र सकरी गांव निवासी 50 वर्षीय बिरजू प्रसाद और 48 वर्षीय विनोद प्रसाद के तौर पर किया गया है.