जमशेदपुरः बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जमशेदपुर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर और चोरी की बाइक खरीदने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
सीसीआर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के दोनों सदस्य पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र से बाइक की चोरी कर पश्चिमी बंगाल में बेचते थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जमशेदपुर पुलिस ने चोरी की दर्जनों बाइक बरामद किया है.
चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया
साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक की खरीदारी करने वाले एक शख्स को भी धर दबोचा है. गिरफ्तार दोनों बाइक चोरों में एक का नाम प्रदीप महतो और दूसरे का नाम दुर्गा महतो है. दोनों बाइक चोर सरायकेला जिला के रहने वाले हैं. जबकि झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती इलाके में रहने वाला भजोहरी महतो नामक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भजोहरी पर चोरी की बाइक खरीदने का आरोप है.
जमशेदपुर में करते थे बाइक चोरी, बंगाल में करते थे बिक्री
मामले का खुलासा करते हुए सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले दिनों साकची थाना क्षेत्र और शहर के अन्य थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में एक टीम गठित की गई थी. अनुसंधान के दौरान पता चला कि तीन बाइक चोर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर बाइक की चोरी करते हैं और पश्चिमी बंगाल ले जाकर बेच देते हैं.
एमजीएम अस्पताल परिसर से बाइक चोरी करते पकड़े गए थे दो आरोपी