राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - Young man Injured in accident died - YOUNG MAN INJURED IN ACCIDENT DIED

बूंदी के कापरेन इलाके में मंगलवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए थे. इलाज के दौरान इनमें से एक की बुधवार को मौत हो गई. दूसरे घायल का इलाज चल रहा है.

injured youth died during treatment
घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 3:41 PM IST

बूंदी.जिले के कापरेन इलाके में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए दो युवकों में से एक युवक ने बुधवार को कोटा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों युवक बाइक से कोटा से लाखेरी आ रहे थे. इसी दौरान चरड़ाना फाटक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों युवकों को मंगलवार रात कोटा रैफर किया था. कापरेन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि कापरेन थाना क्षेत्र के चरडाना रेलवे फाटक के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे. हादसे के बाद दोनों युवकों को कापरेन अस्पताल भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रैफर किया था. इनमें से लाखेरी के गणेशपुरा निवासी आयुष सैनी (24) की कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे साथी हरिओम का कोटा में उपचार चल रहा है. कापरेन पुलिस ने कोटा में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:दो बाइकों में हुई टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

दोनों दोस्तों का छूटा साथ: कापरेन इलाके में सड़क हादसे का शिकार हुए आयुष और हरिओम गहरे दोस्त थे. दोनों ज्यादातर साथ-साथ रहते थे. मंगलवार को दोनों किसी काम से कोटा गए थे. काम खत्मक कर घर लौट रहे थे, इसी बीच हादसे का शिकार हो गए. आयुष परिवार में इकलौता बेटा था. पिता ईटों का भट्टा लगाते हैं. वहीं घर पर किराने की दुकान लगा रखी है. जिसे परिवार के सदस्य संभालते हैं. आयुष भी ईंट भट्टे सहित दुकान की देखभाल करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details