नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गांधीनगर इलाके में एक शख्स से रात्रि के वक्त हुई स्नेचिंग की वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. गांधी नगर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक को वारदात के वक्त ही लोगों की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया था जबकि दूसरा फरार हो गया था. अब पुलिस टीम ने फरार सह-आरोपी को भी धरदबोच लिया है.
7 मई की रात हुई थी वारदात:शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गांधीनगर थाना पुलिस को 7 मई को रात्रि के वक्त करीब 10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी. इस दौरान शिकायतकर्ता हिमांशु (19) ने बताया था कि दो लड़के उसका मोबाइल छीन कर भाग गए हैं, लेकिन इनमें से एक स्नैचर को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. मौके से पकड़े गए स्नैचर की पहचान साहिल अंसारी के रूप में की गई जोक गांधी नगर इलाके का ही रहने वाला है. वहीं, उसका साथी सह-आरोपी छीने गए मोबाइल को लेकर फरार होने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें-कलयुगी बेटा निकला मां-भाई का हत्यारा, गााजियाबाद पुलिस ने ऐसे सुलझाई डबल मर्डर की गुत्थी
पुलिस को मिली थी गुप्त जानकारी:इस स्नैचर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गांधीनगर थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल विकास हुड्डा और कांस्टेबल कृष्ण को शामिल किया गया. टीम को स्नैचिंग की वारदात के सह आरोपी के ठिकाने के बारे में गुप्त जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने इस जानकारी को पुख्ता करते हुए उसके ठिकाने पर छापेमारी करने का पूरा जाल बिछाया और उसको गिरफ्त में ले लिया गया है. आरोपी की पहचान सिकंदर उर्फ राजेश, गांधी नगर के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-भागते बदमाश को नोएडा पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा, 7 साल से दे रहा था चकमा
पुलिस पूछताछ में आरोपी सिंकदर ने खुलासा किया कि साहिल अंसारी के साथ मिलकर ही उसने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसके कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. साहिल अंसारी पहले से कृष्णा नगर के एक मर्डर मामले में भी संलिप्त रहा है. गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की तलाश कर रही पुलिस, घर पर नहीं मिले बाप-बेटे