बहराइच :जनपद के रिसिया क्षेत्र में ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक व एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ड्राइवर के पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat) बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि 9 दिसंबर को रिसिया इलाके के गायत्रीपुरम निवासी विक्रम नाम के युवक के पिता ने अपने बेटे के लापता होने की तहरीर दी थी. आरोप था कि उनका बेटा खेत जोतने गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा और वह लापता हो गया. पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद रिसिया पुलिस ने गहनता से जांच की. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि जिस ट्रैक्टर मालिक संजय वर्मा के यहां विक्रम बतौर ड्राइवर काम करता था, उसी ने अपने सहयोगी की मदद से चालक की हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में मालिक आरोपी संजय वर्मा ने बताया कि देर रात खेत की जुताई के दौरान विक्रम ट्रैक्टर से चोटिल हो गया था, जिसके बाद आरोपी एवं उसके सहयोगी लवकुश पाल ने मिलकर विक्रम को अस्पताल ले जाने के बजाए खेत में ही कुचल डाला. विक्रम की मौत हो जाने के बाद शिनाख्त को मिटाने के लिए एक नहीं, बल्कि कई बार मृत शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर पीस डाला, ताकि किसी को कोई सुबूत ना मिले.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल की है. उन्होंने कहा कि दोनों की निशानदेही पर मृतक के शरीर की 17 हड्डियां और जूते खेत से बरामद किए गए हैं. एसपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जो विवेचना होनी है, वह जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. मुकदमा फास्ट ट्रैक में चलवाकर इन दोनों आरोपियों को न्यायालय से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : रामपुर में दो बुजुर्गों की हत्या, दुकान के बाहर सोते समय सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट - DOUBLE MURDER IN RAMPUR
यह भी पढ़ें :कानपुर में इंटर की छात्रा की हत्या, ब्वाॅय फ्रेंड घर में रुका था, पुलिस ने की पूछताछ - GIRL STUDENT MURDERED IN KANPUR